



लड़की ने प्रेमी के साथ रहने की जताई सहमति
सहरसा : (ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह) शादीशुदा प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने शादी करा दी है। सोमवार की रात पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की पिटाई कर दी। तीन बच्चों की मां का दो बच्चों के पिता के साथ अफेयर था। पति और ग्रामीणों ने मिल कर घर के दरवाजे पर सिंदूर दान करवा दिया। शादी करवाने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव वार्ड नंबर-23 का है। बैजनाथपुर पुलिस ने भी शादीशुदा जोड़े की शादी करवा दी है।
मामले में बैजनाथपुर थाना अध्य्क्ष अरमोद कुमार ने बताया कि लड़की और लड़का दोनों बालिग है ,जिसके कारण लड़की के इच्छानुसार उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर आसपास के गांव में काफी चर्चा हो रही है। लड़की गांव के ही ब्रजेश राम के साथ चोरी छिपे मिल रही थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध था।
