विशाल मैथिली हास्पिटल के पांचवें स्थापना दिवस पर निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित

(ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह) सहरसा शहर के नया बाजार स्थित विशाल मैथिली हास्पीटल के पांचवें स्थापना दिवस पर मंगलवार को निशुल्क परामर्श शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर शालिनी झा, डा स्वाती मिश्रा, डॉक्टर अभिजीत सिंह, डॉ संतोष कुमार झा, समाजसेवी डॉक्टर रमन झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पंडित तरुण झा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी पत्रकार बंधुओ को पाग चादर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सैकड़ो महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय जांच कर निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से अधिक संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। डॉक्टर शालिनी झा ने कहा कि विगत 5 वर्षों से मरीजों की सेवा में संलग्न है।जिसके कारण स्थानीय मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है। उन्होंने कहा अपनी पुत्री मैथिली के नाम पर इस अस्पताल का नामांकरण कर गरीबों की सेवा के लिए दिन-रात समर्पित हूं। इस अवसर पर मैथिली के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। समाजसेवी डॉक्टर रमन झा ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने से लोगो को अनावश्यक खर्च सें निजात मिलती है। उन्होंने कहा कि काम करने वाले लोगों से ही गलती होती है जिसे मिल बैठकर आपसी रजामंदी से हर विवाद का समाधान हो सकता है।लेकिन जो लोग कोई काम नहीं करते हैं है वे लोग दूसरे के काम में सदा ही छिद्रान्वेषण करते हैं।साथ ही लोगों के काम की सदैव आलोचना भी करते हैं लेकिन वे लोग समाज के लिए कुछ भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन में जीने वाले लोगों को निंदा आलोचना की परवाह किए बिना हरदम अपना काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर शालिनी झा ने कोशी क्षेत्र में आकर लोगों की दिन-रात सेवा कर रहे हैं जो बेहद सराहनीय है।

ये भी पढ़ें...