डीएसपी के आश्वासन उपरांत ई रिक्शा संघ ने किया हड़ताल समाप्त

सहरसा : (चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ)  ई रिक्शा संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से तीन दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है।जिसके तहत ई-रिक्शा संघ ने 17, 18 और 19 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा कर ई रिक्शा का परिचालन पुरी तरह बंद कर दिया।जिससे राहगीरों काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल किया जिससे आने-जाने वाले मुसाफिरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आए हुए लोग, शहर के लोग या बाहर से सफर कर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्री सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ई रिक्शा संघ के सचिव मोहम्मद अकरम ने बताया कि ई रिक्शा चालकों के लिए कहीं समुचित जगह नहीं है।पार्किंग के अभाव मे वे लोग सड़क किनारे कहीं भी ई रिक्शा लगाने पर पुलिस द्वारा जबरन धड़पकड की जाती है।इसके लिए रिक्शा पार्किंग स्थल को चिन्हित किये जाने की मांग की गई।साथ ही कहा यातायात मार्ग को सुलभ बनाने के लिए जो वन वे सिस्टम लागू किया है।

ई रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हड़ताल के पहले दिन का खबर चलने के बाद खबर पर संज्ञान लेते हुए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने दुरभाष से वार्ता कर ई रिक्शा संघ के सचिव मोहम्मद अकरम को आश्वासन दिया कि मैं अभी ट्रेनिंग के दौरान जिला से बाहर हूं। मैं ई-रिक्शा संघ के साथ 23 दिसंबर को बैठक करूंगा और आप लोगों का जो मांग है उसे मांग पर विचार करते हुए आप लोगों की समस्या को दूर किया जाएगा। यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार से मिले आश्वासन के बाद संघ के सचिव ने ई-रिक्शा चालकों के साथ पटेल मैदान में बैठक किया और सचिव ने निर्णय लिया की यातायात डीएसपी की बातों को और उनके आश्वासन को मानकर आज हड़ताल समाप्त कर रहा हूं मुझे उम्मीद है कि 23 दिसंबर को जो बैठक यातायात डीएसपी करेंगे उसमें हम लोगों के समस्या का निदान होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आगे हम लोग फिर से ई रिक्शा चालक संघ अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

ये भी पढ़ें...