दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले मंगल बाजार से चोरी की घटना, सुरक्षा पर उठे सवाल
फूलपुर (आजमगढ़)। स्थानीय कस्बा स्थित फूलपुर मंगल बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी की एक हृदयविदारक घटना सामने आई। बेखौफ चोरों ने एक गरीब मजदूर के आवागमन के एकमात्र साधन पर हाथ साफ कर दिया। कस्बा स्थित मंगल बाजार में गुरुवार दोपहर करीब 02:30 बजे संजय नामक मजदूर की साइकिल चोरी हो गई।
बताया जा रहा है कि पीड़ित संजय अपनी साइकिल खड़ी कर पास में ही मजदूरी का काम करने गया था। दोपहर करीब 12 बजे जब वह काम निपटाकर वापस लौटा, तो वहां से साइकिल नदारद थी। संजय ने बाजार में काफी देर तक इधर-उधर अपनी साइकिल ढूंढी और लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अपनी साइकिल खोने के बाद संजय के चेहरे पर लाचारी और मायूसी साफ देखी गई। संजय के लिए यह साइकिल महज एक वाहन नहीं, बल्कि उसकी रोजी-रोटी का सहारा था, जिसके जरिए वह काम पर पहुँचता था। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने स्थानीय बाजार में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
मंगल बाजार जैसे व्यस्त इलाके में दोपहर के समय हुई इस चोरी से स्थानीय दुकानदारों और मजदूरों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि दिनदहाड़े चोर इतने सक्रिय हैं, तो गरीब आदमी का सामान कितना सुरक्षित है?
फूलपुर में मंगल बाजार से मजदूर की साइकिल चोरी…वीडियो वायरल







