(रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिले में बिना नंबर की बाइक बिना हेलमेट के बाइक चालक और बिना नंबर के ई रिक्शा के विरुद्ध गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सघन जांच अभियान चलाया गया। ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शहर के शंकर चौक, थाना चौक सहित अन्य जगहों पर सघन जांच अभियान की शुरूआत की। कई घंटो तक अचानक सभी मुख्य चौक चौराहों पर शुरू हुई जांच से वाहन चालको के बीच हड़कंप मच गया। वही बिना हेलमेट के बाइक चालकों पर भी सख्ती बरती गई। सैकड़ों ऐसे वाहनों का चलान काटा गया। ट्रैफिक डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर यह कारवाई शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चलाई जा रही है। मालूम हो कि पुलिस की नजर बाइक सवार अपराधियों पर नकेल कसने की है। अक्सर बाइक सवार अपराधियों द्वारा छिनतई, गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अक्सर दिन या देर रात भी वाहन जांच की जा रही है। वही डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया की आए दिन सड़कों पर हो रही दुर्घटना के रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा यह वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा और सभी बाइक चालकों को बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर चालान काट दंडित किया जाएगा