(रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर निवासी श्याम ठाकुर की पुत्री सोनम ठाकुर ने मुक्केबाजी मे राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीत कर गांव ओर जिले का नाम रौशन की है। हजारीबाग डीएवी स्कूल की 11 वीं की छात्रा सोनम ने बीते दो दिसंबर से चार दिसंबर तक दिल्ली के नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी में सिल्वर मेडल जीती है। सोनम की सफलता पर परिजनों के साथ साथ गांव के लोग अपनी गांव की बेटी की सफलता पर इतरा रहे हैं। लोगो ने कहा कि अपना निजी व्यवसाय कर पिता श्याम ठाकुर ने हजारीबाग में रह कर सोनम और पुत्र सनी ठाकुर को एक तरफ अच्छी शिक्षा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ खेल के प्रति दोनो की दिलचस्पी देख कर उस तरफ भी उसे बढ़ा रहे हैं। जिसका परिणाम सामने आ रहा है। एक तरफ पुत्री राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर जीत कर परिवार का मान बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ पुत्र सनी ठाकुर अंडर 19 क्रिकेट मैच खेलने जाने वाला है। सनी का चयन हो चुका है। सोनम ने बताया कि वह वर्ष 2021 में नौवीं क्लास में इंटर स्कूल क्लस्टर मैच खेली तो उसे गोल्ड मेडल मिला था। जिसके बाद उसका चयन स्टेट लेवल मैच के लिए हुआ। जहां उसने सिल्वर मेडल जीती थी। दूसरे साल यानी वर्ग दस में भी वह इंटर स्कूल क्लस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। उस साल भी क्लस्टर मैच में गोल्ड मेडल और स्टेट लेवल में सिल्वर मेडल मिला। इस बार नेशनल मैच में पहली मैच जीती तो सिल्वर मेडल मिला। जबकि दूसरी मैच वह हार गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान के खिलाड़ी भाग ले रहे थे।