शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का समान जलकर राख 

आग लगने कि सूचना मिलते ही गांव में फैला दहशत का माहौल, गांव वासियों ने अपने अपने घरों से निकल कर आग बुझाने में किया काफी प्रयास……

रिपोर्ट…प्रयागराज ब्यूरो कार्यालय

फूलपुर, प्रयागराज। क्षेत्र के सरायममरेज थाना अन्तर्गत मियां का पूरा सिथत आरुषि इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट होने से भयंकर आग लग गई जिसके देखते देखते अगल बगल घरों व दुकानों में भी आग लपटों अपने आगोश में ले लिया बताया जाता है कि उक्त दुकान मालिक अनिल कुमार मोदनवाल परिवार सहित व अपने अन्य लोगों के साथ प्रतापगढ़ जिले में किसी शादी समारोह में गए हुए थे कि रात्रि 9.30 बंगल में रह रहे भाई विनोद कुमार मोदनवाल ने कि इलेक्ट्रॉनिक कि दुकान से धुआं निकल रहा है ।यह देख उसने फौरन अपने भाई को सूचना दिया जो शादी कार्यक्रम छोड़ वापस आन फान में वापस घर कि तरफ चल दिए । गांव के किसी व्यक्ति द्वारा अग्नि शमन फूलपुर व हण्डिया सिथत को सूचना दिया जब तक अग्नि शमन दल पहुंचता तब तक काफी ज्यादा दुकान व घरों का समान जलकर राख हो गया था जिसमें अनिल कुमार मोदनवाल कि दुकान में टीवी,फ्रीज, जैसे उपकरण के साथ घर के गृहस्थी के समान के साथ बगल कि दुकान जो भाई कि थी उसमें प्लास्टिक व अन्य सामानो के साथ गृहस्थी के व बगल में स्थित रेस्टोरेंट जो विनोद कुमार मोदनवाल कि थी उनका भी काफी हद तक नुकसान हो गया है।

गांव वालों के मदद से घर में रह रहे अन्य परिजनों को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया। देर रात्रि तक दमकल कि कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही ।जो किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका बताया जाता है कि उक्त तीनों दुकानो के जले समानों व का आंकलन लगभग लाखों रुपए में बताया जा रहा है जिसकि जानकारी दुकान स्वामी अनिल कुमार मोदनवाल ने दी मौके पर अग्नि शमन दल ने अपना पूरा योगदान दिया। अग्नि शमन दल कर्मी अमरजीत ने सूचना मिलते ही मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंच गए थे। घटना स्थल पर मौके पर थाना प्रभारी सरायममरेज, अपने दल बल के साथ पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखा । पीड़ित व्यक्तियों ने शासन व प्रशासन से आग जनी से हुए नुकसान के मुवाआजा के लिए अपनी गुहार लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!