चार पहिया वाहन एवं टेम्पो के आमने-सामने टक्कर में चार लोग जख्मी हालत गंभीर 

( रिपोर्ट– गोपेश यादव ) सहरसा । पतरघट माध्यमिक विद्यालय के समीप गुरुवार की देर शाम अतलखा मधेपुरा मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों की मनमानी से धान लोड करने के लिए लगे की ट्रक के कारण उसी जगह डस्टर चार पहिया वाहन एवं टेम्पो के आमने-सामने टक्कर में चार लोग जख्मी हुआ। घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंच कर दोनों दुघर्टना ग्रस्त वाहन को कब्जा में लेते सभी जख्मी को पीएचसी पतरघट पहुंचाया। जहां उपस्थित डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अमृता निवासी जवाहर शर्मा, ललन यादव, रंजू देवी, गुड्डी देवी को सहरसा रेफर किया। सड़क दुघर्टना का कारण माध्यमिक विद्यालय के समीप व्यापारियों द्वारा मुख्य मार्ग पर कई ट्रक लगाकर धान लोड करने से सड़क जाम की स्थिति बनी रहने से बताया जा रहा है। ऐसे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई न कर मुकदर्शक बना रहना कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। सभी जख्मी टेम्पो बीआर 43 पी 4405 पर सवार होकर पतरघट से अपने घर अमृता जा रहा था।

सामने से डस्टर चार चक्का कार बीआर 43 ई 0009 सड़क पर ट्रक लगे रहने से आमने-सामने टक्कर होने की बात कही जा रही है। जिसमें टेम्पो पर सवार चारों जख्मी हुआ। जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ट्रक लगे रहने से जाम की स्थिति बनी रहने का निदान के लिए प्रशासनिक स्तर से पहल की जरूरत बताया है।

ये भी पढ़ें...