जोन स्तर पर आयोजित प्रतियोगित महिला टीम को मिला पहला स्थान; आजमगढ़ पुलिस स्पोर्ट टीम का हुआ सम्मान

Share

आजमगढ़ : जिले के स्पोर्ट टीम को जोन स्तर पर खेल प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान और महिला टीम को पहला स्थान मिलने के उपलक्ष्य में आजमगढ़ में सम्मानित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के एसपी हेमराज मीणा ने विजेता खिलाड़ियों के सराहनीय प्रदर्शन को लेकर शील्ड और प्रशस्ति पत्र दिया इसके साथ ही तीन दिवस की रिवॉर्ड लीव से सम्मानित भी किया। 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 41 में अंतर्जनपदीय बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए आजमगढ़ पुलिस द्वारा पुरुष और महिला वर्ग की टीमों को मिर्जापुर रवाना किया गया था। जहां बैडमिंटन प्रतियोगिता में जनपद के पुरुष वर्ग की टीम को दूसरा स्थान और महिला वर्ग की टीम को पहला स्थान हासिल हुआ था।

इसके साथ ही एसपी हेमराज मीणा ने 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाली जॉन स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में जिमनास्टिक प्रतियोगिता में आजमगढ़ के पुरुष वर्ग टीम को पहला स्थान मिला। जबकि खो खो प्रतियोगिता में जनपद की महिला टीम को तीसरा स्थान मिला।

ऐसे में इन खेल प्रतियोगिताओं में सारणी योगदान देने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही तीन दिवस की रीवार्ड लीव भी दी गई। इस सम्मान समारोह में जिले के बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे सभी ने इन खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!