आजमगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के कुशल निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना , मोबाईल फोन का प्रयोग करना तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों को जागरूक किया गया तथा यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी । कोतवाली प्रभारी शशिचन्द चौधरी, यातायात उपनिरीक्षक राम अधार पाल, महिला एसआई प्रियंका तिवारी ने यातायात साइबर क्राइम एवं मिशन शक्ति के बारे में बच्चों को जागरूक किया।
आजमगढ़ जिले में जागरूक किये गये स्कूलों/कालेज –
- एच.एम.पी.एस.स्कूल आजमगढ़ थाना कोतवाली नगर ।
- स्वामी दयानन्द सरस्वती इ० का0 सुराई, सठियाँव, आजमगढ़ थाना मुबारकपुर ।
- एस.डी. ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवानपुर आजमगढ़ थाना अतरौलिया।
- हीरा पब्लिक स्कूल फूलपुर आजमगढ़ थाना फूलपुर ।
- सरस्वती विद्या मंदिर इ0का0 लालगंज आजमगढ़ थाना देवगाँव ।
- गाँधी इ0का0 मालटारी आजमगढ़ थाना जीयनपुर ।
महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर समझ बनाना व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गयी व महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।