छठ पूजा से पहले आजमगढ़ DM ने घाट का किया स्थलीय निरीक्षण: साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए

Share

आजमगढ़ : छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल ने तमसा नदी के तट पर स्थित प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। डीएम ने गौरीशंकर घाट और दलालघाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और नगर पालिका के ईओ को समय से बैरीकेटिंग लगाने के निर्देश दिए।

डीएम चहल ने साफ हिदायत दी कि घाटों के आसपास कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए और छठ पूजा के सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरीकेटिंग और लाइट की सजावट का काम समय पर पूरा हो। उन्होंने गोताखोरों और नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा जा सके।

डीएम चहल ने बताया कि छठ पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए घाटों पर गोताखोरों और नावों का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा, सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस बार छठ पर्व को सुचारू और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

इस निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छठ पर्व को शांति और धूमधाम से मनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!