



सिंहेश्वर, (ब्यूरो रिपोर्ट) मधेपुरा प्रखंड के पटोरी पंचायत स्थित वार्ड नं 11 में मुखिया द्वारा कराए घटिया पीसीसी सड़क निर्माण का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम को रोक दिया । ग्रामीण गणेश चौधरी ने बताया कि निर्माणाधीन पीसीसी ढलाई के कार्य में घटिया ईंट , बालू सहित अन्य समाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था । ग्रामीणों द्वारा जब विरोध किया गया तो मुखिया ने कहा कि ऊपर से नीचे तक सभी भ्रष्ट हैं उन्हें कमीशन देना पड़ता है । ऐसे में काम मजबूती से होना असंभव है । इसलिए जहां शिकायत करनी है करो लेकिन सड़क का काम होगा । मुखिया के इस बात पर ग्रामीण और आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि घटिया समाग्री देकर किसी भी हाल में काम नहीं होने दिया जाएगा । उसके बाद लोग सड़क पर आकर काम को रोक दिया । ग्रामीण छोटू कुमार सिंह ने बताया कि पीसीसी ढलाई से पूर्व जो सोलिंग बिछाया जा रहा है उसपर तीन नंबर का ईंट दिया जा रहा है। बालू में आधा मिट्टी मिला हुआ है , मिट्टी मिला हुआ गिट्टी डाला जा रहा है ।
ग्रामीण खेलावन राम ने बताया कि जिस तरह से काम हो रहा है यदि ऐसा ही होता रहा तो सड़क एक महीने में टूट जाएगा । बाद में ग्रामीणों को वही परेशानी झेलना पड़ेगा। वही इस मामले में जब मुखिया जयकृष्ण कुमार से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो कई बार मोबाइल पर घंटी होने के बाद भी मोबाइल उठाना मुनासिब नहीं समझा । बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर स्थल निरीक्षण कर जांच की जाएगी । यदि किसी भी प्रकार कि त्रुटि पाई जाती है तो विभागीय कारवाई की जाएगी । विरोध करने वाले में रोशन कुमार, मो० जिब्राइल, रोहित कुमार, सुरेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे ।
