सुपौल के मलाढ़ पहुंचे नीतीश कुमार, अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा, CM ने 493 करोड़ की 211 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

CM विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया….

(रिपोर्ट- मोहम्मद रहमतुल्ला ) सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को 493 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच योजना का लाभ भी वितरण किया। मुख्यमंत्री जिले के किसनपुर प्रखंड अंतर्गत मलाढ स्थित पैक्स भवन परिसर में हेलीकॉप्टर से उतरे थे। इसके बाद सड़क मार्ग से वे मलाढ़ के वार्ड 12 महादलित टोला पहुंचे, जहां विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने महादलित बस्ती का दौरा करते हुए पहले से सजाए गए 24 स्टॉल, पोखर और स्कूल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक वितरण भी किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा और नई परियोजनाओं का शिलान्यास करना था, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक और सामाजिक लाभ मिल सके। हालांकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडिया को भी नजदीक जाने पर रोक लगाई थी।

वहीं, कार्यक्रम स्थल एवं आसपास उपस्थित जनसमूह से मुख्यमंत्री ने दूरी बनाए रखा। इतना ही नहीं, कार्यक्रम स्थलों में जाने के लिए मीडियाकर्मी को भी पास दिया गया। लेकिन मुख्यमंत्री के निरीक्षण एवं उद्घाटन शिलान्यास स्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी गई थी।

बता दें कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 4 अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित था। लेकिन जिला प्रशासन की ओर से जब मीडिया पास निर्गत हुआ तो मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग स्थलों का निर्धारण कर दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर भी मीडियाकर्मियों को एक घेरे में केंद्रित कर दिया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की चौकसी थी। मलाढ़ के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सरायगढ़ भपटियाही के लिए रवाना हुआ। जहां सीएम ने नवनिर्मित आरओबी सहित पथ निर्माण विभाग से संबंधित चार अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसके बाद वह भपटियाही थाना के लिए रवाना हो गए। जहां प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में महिला पुलिस बल द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद सीएम ने नवनिर्मित मॉडल थाना भपटियाही का उद्घाटन और निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर से अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सीएम द्वारा 224.96 करोड़ की 99 योजनाओं का उद्घाटन और 269 करोड़ की 112 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्त पत्र भी वितरित की गई। इसमें बिहार ग्रामीण पुलिस के रूप में अनुकंपा के आधार पर स्व. सत्यनारायण यादव के पुत्र लालू कुमार भी शामिल थे। मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलने के बाद वह काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

ये भी पढ़ें...