आजमगढ़:-एमिलको की टीम ने अंबारी में बच्चों का किया मापन, 28 दिसंबर को दिए जाएंगे उपकरण!

कंपोजिट विद्यालय अंबारी में दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही.

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। समग्र शिक्षा एवं एलिम्को(भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर) के सहयोग से जनपद स्तरीय मापन कैंप का आयोजन कंपोजिट विद्यालय अंबारी में किया गया। इस दौरान लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। चयनित बच्चों को 28 दिसंबर को उपकरण प्रदान किया जाएगा।

भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम कानपुर की टीम में पिंटू कुमार, अरविंद कुमार , अमर बहादुर, विकास कुमार, अखिलेश यादव शामिल रहे। टीम द्वारा बच्चों का मेजरमेंट किया गया। इसके पहले जीयनपुर, कौड़िया में मापन किया जा चुका है। बुधवार को अंबारी में लगभग 150 बच्चों का मापन किया गया। पल्हनी में 19 अक्टूबर मापन किया जाएगा। कंपोजिट विद्यालय अंबारी में दिव्यांग बच्चों के मेजरमेंट के लिए सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। मेजरमेंट का कार्य जिला समन्यवक समेकित शिक्षा संतोष कुमार की देख रेख में किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 150 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। चिन्हित किये गए बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, बैसाखी आदि उपकरण 28 दिसंबर को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश यादव, मो शाहिद, पतिराम यादव, मधुसूदन यादव, मीना यादव, किरन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट….वी कुमार यदुवंशी

ये भी पढ़ें...