माहुल का ऐतिहासिक मेला गुरुवार को, सजे 10 दुर्गा पांडाल होंगे आकर्षक का प्रमुख केन्द्र, माहुल के चारों रोड पर रूट डाइवर्जन!

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अलर्ट मोड पर, मेले के आयोजन में सजने लगी दुकाने…….

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। माहुल नगर पंचायत का ऐतिहासिक मेला आज है जिसके लिए प्रशासन ने क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरन पाल सिंह की निगरानी में मेले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।पहली बार मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरे से भी होगी। माहुल नगर पंचायत में स्थापित 10 दुर्गा पांडाल माहुल मेला का मुख्य आकर्षक का केन्द्र होगा।

माहुल में सजा माँ दुर्गा जी का पंडाल

शांति और सौहार्द के साथ मेले को संपन्न कराने के लिए दिन में दो बजे से शाम आठ बजे तक वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा।जिसमें अंबारी की तरफ से आने वाले वाहनों को अंबारी बाजार से घुमा दिया जाएगा। इसी तरह अहरौला की तरफ से आने वाले वाहनों को यहां के गौसपुर मोड और पवई की तरफ के वाहनों को शहराजा के पास से और फूलपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को समसल्लीपुर मोड के पास से घुमा कर गंतव्य पर भेजा जाएगा।

माहुल में सजा मां दुर्गा जी का पंडाल

यहां के गांधी मार्ग पर लगने वाले महिलाओं के मेले में पुरुष प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।जिसके लिए यहां के मुख्य चौक और कुरैशी चौक पर व्यापक रूप से महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात रहेगा। यही नहीं मेले की निगरानी हेतु चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही साथ तीन प्लाटून पीएसी बल तैनात जगह जगह तैनात रहेगा।इसके अलावा क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर किरनपाल सिंह के साथ ही साथ अहरौला और माहुल चौकी की पुलिस मेले में लगातार चक्रमण करते हुए उपद्रवियों पर नजर भी रहेगी।इस संबंध में थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल का कहना है कि क्षेत्र का यह सबसे बड़ा मेला है भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है ।मेले को शांति पूर्ण संपन्न कराने में जो भी तत्व खलल डालेगा पुलिस उस पर कठोर कार्यवाही करेगी।शांति और सौहार्द से किसी भी प्रकार का समझौता पुलिस नहीं करेगी

रिपोर्ट…वी कुमार यदुवंशी

ये भी पढ़ें...