भक्तिमय माहौल में मारवाड़ी युवा मंच भव्य डांडिया उत्सव
बिहार : सहरसा जिलें के डीबी रोड स्थित रेनबो रिसॉर्ट में पहली बार भक्तिमय माहौल में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मंगलवार को भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक किशोर कुमार, महापौर बैंन प्रिया, उपमहापौर उमर हयात गुड्डू, मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, राष्ट्रीय सहायक मंत्री विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री उज्जवल तुलसीयान सहित अन्य गण्यमान्य ने किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र कोलकाता से आए डीजे अमन अपनी जादुई आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।कोलकाता से एंकर प्रियंका दास एवं नृत्य की प्रस्तुति के लिए समीर डांस ग्रुप सिलीगुड़ी ने अपनी भव्य प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सभी युवा साथियों ने भरपूर सहयोग दिया।कार्यक्रम आयोजक आदित्य भीमसेरिया,रवि शर्मा, राजेश यादुका ने बताया कि शहर में पहली बार गुजरात राज्य मे दशहरा के मौके पर डांडिया रास का आयोजन हुआ।जिसमे लोगों नें इसका भरपूर लाभ उठाया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता सेवा में तत्पर रहे। वही मंच द्वारा डांडिया मे लोगों के लिए अल्पाहार एवं रात्रि भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। युवा मंच अध्यक्ष निकुन तुलस्यान ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं मां दुर्गा की आरती से की गयी। उसके बाद नवीन डांस ग्रुप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।इसके बाद डांडिया गरबा का शुभारंभ किया गया।
सहरसा ब्यूरो रिपोर्टर / चेतन सिंह
