उत्तर प्रदेश : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर शॉकिंग न्यूज सामने आई है। लोकसभा चुनाव 2024 में एक्ट्रेस की जीत के बाद ही उनका एक बड़ा पंगा हो गया है। एक्ट्रेस को किसी ने तमाचा जड़ दिया है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि उनको सरेआम थप्पड़ जड़ने वाली कोई और नहीं बल्कि CISF की महिला जवान थीं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस पर ये हमला चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अंदर हुआ है।
कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर पड़ा थप्पड़ !
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत को CISF की महिला जवान ने थप्पड़ इसलिए मारा क्योंकि वो किसान आंदोलन के खिलाफ थीं और एक्ट्रेस की ये बात महिला जवान को रास नहीं आ रही थी। वो इतने समय से गुस्से में थीं और एक्ट्रेस को देखकर उसका गुस्सा भड़क उठा। किसान आंदोलन के खिलाफ बोलने पर एक्ट्रेस को अब उस महिला ने चांटा मार दिया है। सामने आ रहीं तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों में हाथापाई हुई है। वहां मौजूद लोग एक्ट्रेस को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और वो गुस्से में भड़की हुई दिखाई दे रही हैं।
This is a security breach itself!
Moreover, why the CISF constable is preferring her personal opinion over duty? It questions the hiring and duty allocation itself at Chandigarh Airport pic.twitter.com/rxoNUdg8M7— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) June 6, 2024