पुलिस ने की छह आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
फूलपुर एक्सप्रेस…
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र में गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता उर्मिला देवी ने फूलपुर थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि आरोपी त्रिलोकी, नरेन्द्र, राजेश, दिनेश, पंकज और अंगद ने आबादी की जमीन की कब्जेदारी से मना करने की बात को एक राय होकर घर में घुसकर मारपीट और गाली गलौच की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट की घटना भी की।
आरोपियों द्वारा की गई इस घटना से किशन, सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में छह आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर रज्जन द्विवेदी ने बताया कि किशन गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी के तहत यह गिरफ्तारी की गई। मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर रज्जन द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में घटना में शामिल त्रिलोकी, नरेन्द्र, दिनेश, पंकज और अंगद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि घटना में फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
