अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर के संबंध में थाना घेरा, जमकर नारेबाजी करते हुए संघ की ओर से एक ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा

अधिवक्ताओं का हंगामा….

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, प्रयागराज। उपनिबंधक कार्यालय तहसील फूलपुर में कुछ दिन पूर्व आग लगने की घटना के विरोध स्वरूप बार अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी तथा उपाध्यक्ष उमाकांत अवस्थी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने थाना फूलपुर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए संघ की ओर से एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल सिंह को सौंपते हुए उनकी तरफ से भी आगजनी की घटना और उससे हो रहे नुकसान पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों से संपर्क साधकर स्थिति से अवगत कराते हुए अधिवक्ताओं की मांग बताई परंतु अधिकारियों ने जिला अधिकारी द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट आने तक इंतजार की बात कहीं। हालांकि अधिकांश अधिवक्ता अपनी बात मनवाने पर अडिग रहे तथा थाना परिसर में नारेबाजी करते रहे।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिवपूजन त्रिपाठी ने भी अधिकारियों को अवगत कराया और अपना प्रार्थना पत्र प्रभारी निरीक्षक को सौंप कर मुकदमा पंजीकृत करने हेतु समय देकर चल दिए। बता दे की वैकल्पिक तौर पर मंगलवार को तहसील भवन में एक रजिस्ट्री की गई थी। परंतु इस व्यवस्था पर अधिवक्ता खिन्न थे। उन्होंने रजिस्ट्री कार्यालय हेतु फिलहाल बेहतरीन हाल उपलब्ध कराने तथा उपनिवंधक पर कार्यवाही हेतु नारेबाजी करते रहे। मौके पर गोपाल कृष्ण तिवारी, विकास यादव, राजीव वर्मा, महेश गौतम, दिलीप आजाद, सद्दाम हुसैन, राजेंद्र तिवारी, राजेश यादव, शिवम पांडेय, दिलीप तिवारी, नदीम जैदी, अजय तिवारी, राहुल तिवारी, अच्छे लाल विश्वकर्मा, कमल कुमार, शिव शंकर अधिवक्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज

ये भी पढ़ें...