अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खोरासन रोड रेलवे स्टेशन (फूलपुर) का होगा पुनर्विकास; 19 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, पीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास

अमृत भारत स्टेशन योजना……

Phoolpur express 

फूलपुर, आजमगढ़।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 से अधिक रोड ब्रिज ,अंडरपास के शिलान्यास उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण के अवसर पर सोमवार को फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल सहित संबंधित स्टेशनों से सीधे वर्चुअल बैठक उपस्थिति में गोमतीनगर लखनऊ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, अन्य स्टेशन का पुनर्विकास का शिलान्यास किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया गया, आयोजित कार्यक्रम में, स्थानीय वक्ताओं द्वारा खुरासन रोड रेलवे स्टेशन को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में चारों तरफ विकास का कार्य किया जा रहा है जिसमें रेलवे इसकी सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए कार्य कर रही है जिसमें प्रतिदिन जहां पहले मात्र चार किलोमीटर ही नई रेल लाइन बिछाई जाती थी अब वही एक दिन में 15 किलोमीटर से अधिक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है साथ ही जो सुविधा अभी तक रेलवे को लेकर विदेश में थी वह सुविधा अब भारत के हर उसे शहर कस्बों में मुहैया कराई जाएगी जिससे हर एक गरीब से गरीब व्यक्ति भी लाभांशित हो, उन्होंने कहा की पहले विकास के लिए दिया गया पैसे धरातल पर नहीं दिखता था क्यूं कि सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। 21 सौ से अधिक स्थानों से जुड़े हुए वर्चुअल कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने प्रतिभा किया।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे जिले में विश्वविद्यालय रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट आदि संस्थाओं , व्यवस्थाओं का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा साथ ही दुर्वासा ऋषि केभूमि पर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन का नाम भी अब महर्षि दुर्वासा धाम रेलवे स्टेशन के नाम से रखने के लिए रेल मंत्री सहित रेल मंत्रालय को लिखा जाएगा। वही रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि खुरासन रोड रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है जिसमें एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर छाजन , छत का कार्य किया जाएगा व एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा वॉटर टैंक भी नई तकनीकी से निर्मित किया जाएगा, वहां पार्किंग, फ्रूट, फूड ,चाय स्टाल वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना अंतर्गत आदि सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थित खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण और समस्त कार्य योजनाओं में कुल 19 करोड़ का धन स्वीकृत हुआ है। वही अभी तक जो भी ट्रेन फूलपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुक रही थी अब वो जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की मांग पर उक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए भी मंत्रालय को सूचित किया जाएगा, खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के इर्द गिर्द व मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण और नवनिर्माण को लेकर इस प्रक्रिया में जो भी निर्माण रेलवे की भूमि के अंतर्गत आएगा और जिस पर अवैध रूप से कब्जेदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया होगा उसको लेकर भी विशेष कार्य योजना बनाकर अवैध निर्माण का ध्वस्ती कारण किया जाएगा, हो रहे समस्त कार्य 1 वर्ष के अंदर में ही पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में कलाकृति लेख आदि माध्यमों से देश के विकास की रीढ़ कहे जाने वाले भारतीय रेल को अपने कलाकृति के माध्यम से व लेखनी के माध्यम से प्रसारित करने वाले क्षेत्र के फरहान कान्वेंट पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कला प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फूलपुर जिला अधिकारी श्याम प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकार अनिल कुमार सिंह, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार नगर, पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल समस्त सभासदगण, हनुमत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु प्रताप चौहान, नागेंद्र यादव, राजेश मोदनवाल, सुरेश गुप्ता, गोविंद यादव, महेंद्र त्यागी, मनोज गुप्ता, रेलवे अधिकारी डिविजनल इंजीनियर जनरल पी, पी खजूर, प्रभारी निरीक्षक रे,सु,ब, आज़मगढ़ रमेश चंद्र मीणा, फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे।

ये भी पढ़ें...