मान्धाता। विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र में पीडीए की बैठक के दौरान बूथ और सेक्टर में समाजवादी पार्टी को मजबूती देने के का काम कर रहे कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष अहमद अली ने सम्मानित किया। समाजवादी पार्टी विश्वनाथ गंज विधान सभा के महासचिव प्रदीप यादव ने बताया कि प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एस पी सिंह पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को मजबूती दिलाने और समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता बहुत तेज गति से कर रहे हैं, पीडीए कार्यक्रम के तहत विश्ववनाथगंज विधानसभा में अध्यक्ष अहमद अली के नेतृत्व मे बूथ और सेक्टर में पीडीए बैठक का आयोजन किया जा रहा है आज ग्राम सभा नेवाडी में पीडीए बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अहमद अली ने कार्य कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जनता महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान मौजूदा सरकार को हटाने का मन बना चुकी है ,सपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत से बूथ स्तर पर सपा को मजबूती दिलाने के लिए डटे रहे। पीडीए बैठक में सेक्टर प्रभारी प्रेम यादव, तरौल सेकटर प्रभारी कमलेश यादव , लालचंद मौर्य ,विशबंर सरोज, डाक्टर एस पी सिंह के विश्वनाथ गंज विधानसभा प्रभारी अविनाश पटेल सहित भारी संख्या में सपाई उपस्थित थे।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ, – सुरेश यादव