प्रतापगढ़। अपनी सराहनीय समाजसेवा के चलते विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र में गरीब , मजदूर, जनता के बीच अपनी स्वच्छ राजनिति को लेकर लोक प्रियता हासिल कर चुके अशफाक अहमद जिले के राजनिति गलियारे में एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं , राजनितिक गलियारो में चर्चा ए आम है की अपने व्यक्तित्व के चलते अशफाक अहमद की जिले में मजबूत जनाधार वाले नेताओं के रुप गणना होने लगी है , ब्लाक प्रमुख चुनाव के बाद बतौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद लगातार जनता के बीच बने हैं समय समय पर गरीब ,मजदूर ,जरुरतमंद की मदद करने के साथ साथ युवा वर्ग के उत्साह वर्धन के लिए शिक्षा और खेलकूद के कार्यक्रम में भी सहभागिता कर रहे हैं , विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र में जनता की दुआएं और आश्रीवाद ने आज अशफाक अहमद सभी धर्म , समाज के बीच लोकप्रिय है , अशफाक अहमद की छवि एक जिला स्तर के नेता के रुप में बना दी है , जिले के राजनितिक गलियारे यह मान रहे हैं की अशफाक अहमद जिले में एक मजबूत जनाधार वाले नेता के रुप में उभरे हैं और जनता के बीच लगातार इनकी पकड़ मजबूत हो रही है।
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ, सुरेश यादव