दिल्ली :आज 2001 मे संसद पर हुए हमले की बरसी थी, सांसद शहीदों को श्रद्धांजलि देकर चर्चा कर रहे थे। अचानक दर्शक दीर्घा से 2 लोग कूद गए। और संसद मे धुँआ भर गया… कोई कुछ नहीं समझ पाया।संसद में घुसने वाले कुल चार आरोपितों में सदन में सिर्फ दो ही एंट्री पाए थे, जबकि दो बाहर रह गए। ये सभी मैसूर के BJP4India सांसद mepratap के पास पर संसद में आए थे। संसद में घुसने वाला सागर महाराष्ट्र के लातूर का है, जबकि नीलम हरियाणा के हिसार की है।
संसद में घुसने वाली नीलम ने पकड़े जाने के बाद मीडिया को सुनाया दर्द
‘मेरा नाम नीलम है, मैं बेरोजगार हूँ , ये सरकार तानाशाह है , हम लोग़ों की आवाज़ नहीं सुनी जाती। सड़क पर लाठियों से पीटा जाता है इसलिए हम लोगों ने ये रास्ता चुना।’
Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 880