सड़क पर अतिक्रमण के चलते लगता जाम, प्रशासन नगर पंचायत फूलपुर मौन, अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद 

जाम के झाम में नगर पंचायत……

फूलपुर, प्रयागराज। नगर पंचायत फूलपुर के थाना तिराहे से फ्लाई ओवर ब्रिज तहसील मुख्यालय गेट तक स्थानीय दुकानदारों व ठेला रेहणी वालों द्वारा सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण करने के चलते आए दिन घट रही दुर्घटना,

दुकानदारों का रोड पर भी कब्जा

अभी कुछ दिन पूर्व जाम के चलते दो पहिया वाहन चालक गम्भीर रूप से जख्मी जहां हो गया था । वहीं लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी के कान में जूं नहीं रेंग रहा है।जब भी नगर अधिषाशी अधिकारी से फोन से सम्पर्क किया जाता है तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। वहीं दूसरी ओर फैला रहे डेंगू जैसे बीमारी से कस्बे वासि भयभीत हैं लेकिन उसके बाबजूद भी इस समय कस्बे मच्छरों का प्रकोप जारी उसके बाबजूद न तो समय से दवा का छिड़काव न‌ तो फाकिग कराई जाती है। कस्बेवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने शासन व प्रशासन से अपनी मांग कि अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करें

रिपोर्ट। प्रिंस मोदनवाल फूलपुर, प्रयागराज

ये भी पढ़ें...