



फूलपुर। आजमगढ़। स्थानीय कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में नवरात्र के तीसरे दिन माता कुष्मांडा और चंद्रघंटा देवी की सुंदर आकर्षण बच्चों द्वारा झांकी निकाली गई जिसका भ्रमण स्कूल से होकर मुड़ियार रोड रेलवे लाइन के पास तक झांकी का भ्रमण करने के उपरांत स्कूल आई झांकी भ्रमण के उपरांत विद्यालय की अध्यापिका सीमा पांडे और सोनम गुप्ता ने दोनों देवीयो के रूपों के बारे में विस्तार पूर्वक से छात्र-छात्राओं को बताया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रताप यादव ने बताया कि नवरात्र के 9 दिन इसी प्रकार से विद्यालय में नौ देवियों का आकर्षित झांकी सजाकर विद्यालय में प्रस्तुत की जाएगी इस झांकी को देखने के बाद विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं ने जो देवी का दर्शन करके अपने को धन्य समझा उन्होंने कहा कि इस प्रकार से बच्चों में हमारे भारतीय संस्कृति सभ्यता की समझ व नारी, कन्या,महिलाओं को लेकर उनकी शक्ति ,सम्मान की विचारधारा स्वयं उत्पन्न होगी ।
