टी पी कॉलेज में तालाबंदी कर किया कार्य को ठप

रिपोर्ट चेतन सिंह

मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए एकजुट हुए सदस्य

सहरसा। चार महीने से लंबित वेतन भुगतान के लिए उग्र हुए बी एन एम विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर बी एन मंडल विश्वविद्यालय कर्मचारियों का संघ उग्र है। मंगलवार से वे लोग विश्वविद्यालय सहित संबंधित सभी अंगीभूत महाविद्यालय इकाई में तालाबंदी कर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे। साथ ही अपने लंबित वेतन भुगतान की एकसूत्री मांग के समर्थन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान मधेपुरा स्थित टी पी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा कर द्वार पर ही बैठ गए। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। इतना ही नहीं वे लोग वेतन निर्गत किए जाने तक हड़ताल पर बैठने की जिद पर अड़े दिखे। जिससे महाविद्यालय के सभी आवश्यक कार्य ठप रहे।

इस दौरान महाविद्यालय पहुंच रहे शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को निराश होकर लौटना पर रहा था। चूंकि महाविद्यालय के मुख्य द्वार सहित सभी अन्य द्वार बंद थे। ऐसे में कोई भी आवश्यक कार्य सम्पन्न नहीं हो पा रहे थे।

अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी एवं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय संघ के सचिव अर्जुन साह , संघ के अध्यक्ष नारायण ठाकुर , संघ के उपाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन उर्फ राजा बाबू , संयुक्त सचिव दिलीप कुमार , कोषाध्यक्ष फुलेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य ने बताया कि जून-23 से वेतन नहीं मिलने तथा सप्तम वेतन का अंतर वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण उन लोगों के परिजन के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है। आगे दुर्गा पूजा , दीपावली और छठ जैसे पर्व त्योहार है। राज्य सरकार ने वेतन की राशि निर्गत कर दी है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही और गैर जिम्मेदार कार्य करने की मंशा से उन लोगों का वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में प्रक्षेत्रीय आहवान पर पहले सोमवार 16 अक्टूबर को कुलपति से वार्ता हुई। लेकिन उसका नतीजा सिफर रहा। सोमवार से कलमबंद हड़ताल के बाबजूद वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिसके बाद मजबूरन मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल करना पड़ रहा है। मौके पर कैलाश गुप्ता , प्रणव कुमार बाबुल , शशि कुमार , मोहन कुमार , अनंत मंडल , संजय कुमार , सुनील कुमार , परमानंद प्रसाद , चंदेश्वरी यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...