दिल्ली । एनसीआर सहित लखनऊ जयपुर में तेज भूकंप के झटके भूकंप का केंद्र नेपाल रहा नेपाल के 2022 में आए हुए भूकंप का केंद्र एक बार फिर हुआ सक्रिय। चिंता का विषय बना भूकंप का झटका 6.2 तीव्रता का आया था भूकंप फिलहाल अभी जान मांग का नुकसान की कोई खबर नहीं भूकंप के जद में उत्तर भारत सहित गोरखपुर मुरादाबाद , लखीमपुर, नैनीताल, आदि क्षेत्र भी काफी देर तक महसूस किए गए झटके रिक्टर स्केल पर 6.2 का लगभग 45 सेकंड तक आभास किया गया भूकंप का झटका लगते ही लोग घरों से आए बहार, पिछले कई वर्षों में आए हुए भूकंप की त्रासदी को देखते हुए डरे सहने लोग, ज्यादा ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले को ज्यादा तेज लगे झटके, फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को सतर्क रहने के लिए किया ट्वीट।
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 38