संवैधानिक अधिकार यात्रा; फूलपुर में निषाद पार्टी की रथ यात्रा का जोरदार स्वागत

सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत…

फूलपुर आजमगढ़ : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा पवई कार्यक्रम में जाते समय शुक्रवार अपराह्न को फूलपुर बस स्टॉप, केवटाना मोहल्ला में सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। मत्स्य पालन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद लोगो के आग्रह पर निषाद मुहल्ला पैदल जाकर आतिथ्य स्वीकार लोगो से कहा कि संविधान में हम लोगों का उत्थान के लिए लिखा है। जिसमें चमार भाई लोग लड़कर अपना हिस्सा लिया। हम लोगों को हर पार्टी में वोट लेकर हमे दरकिनार कर दिया। हमे हमारा अधिकार नहीं मिला। हमे पिछड़ी जाति में शामिल कर हर अधिकार से वंचित कर दिया। हम आपसब के हित में संविधान में मिले अधिकारों को लेकर रहेंगे। आप सब हमारे मुहिम में जुड़ जाइए। अपने संबोधन में लोगों को जागरूक कर पार्टी के नारे को बुलन्द करवाया।

इस अवसर पर सूर्यनाथ बिंद, रिंकू बिंद, सीताराम, श्रवण, पवन कुमार बिंद, मनोज बिंद, विमलेश, सीमा बिंद, अनामिका, रेनू, सुझारत, हरिश्चंद, आदि सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुएं।

रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!