लॉर्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज में नव आगंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह आविर्भाव का आयोजन किया गया

फुलपुर एक्सप्रेस/ Bihar : सहरसा के लार्ड बुद्धा कोशी फार्मेसी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह, भूतपूर्व प्राचार्य जी पी आई पटना, महताब आलम ,सहायक एमजीएम ,डॉक्टर कल्याणी सिंह अध्यक्ष लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल एवं फार्मेसी कॉलेज सहरसा डॉ शुभम कुमार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , डॉ नियाज आलम अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई

इस मौके पर नव आगंतुकों के द्वारा रंग बिरंगे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य ,संगीत तबला, गिटार और भी कार्यक्रम ऑन का प्रस्तुत किया गया, इस आयोजन में कशिश मिस्टर फ्रेशर , ऋषभ फ्रेशर निशा एम एस स्पार्क ,देव कुमार मिस्टर स्पार्क चुना गया। इस अवसर पर विभिन्न समितियो ने अपना योगदान दिया, एवं डॉ सरफराज को विश्व के वैज्ञानिकों के समूह में सम्मिलित होने की वजह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉ आर्य विद्याधारी, सुनील कुमार सिंहा ,संजीव कुमार सिंह, मुर्तुजा इकबाल सत्येंद्र कुमार सिंह ,असद आलम सचिन कुमार सिंह, शिवाकांत ठाकुर ,सत्यम प्रियदर्शी सोहराव आलम ओम्पी कुमारी, सौम्या भारद्वाज, अखिल कुमार एवं सिंटू जी सभी ने कार्यक्रम में अ भिरूप योगदान दिया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!