फरीदगंज सरबेला मे होगा दो दिवसीय सालाना उर्स तैयारी हुई पूरी

ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह bihar : बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के खानका कादरिया फ़रीदिया फरीदगंज सरबेला मे उर्से फरीदी सैखुल अश्र कुतबे सहरसा हजरत मौलाना जाफर अली फरीदी फारुकी अलैहे रहमा का 67वां सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।वही मौलाना शब्बीर फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सालाना उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें एक दिवसीय जलसा प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत आगाज 25 दिसंबर कि संध्या मे होगा।जलसा प्रोग्राम में देश के मशहूर शायर मेहबूब जफ़र कलकतवी, शहीद रजा उड़ीसा, शौकीन नवाब शौक फरीदी,और हिंदुस्तान के जाने-माने इस्लाम धर्म के लीडर मुफ़्ती मो0 हम्माद रजा साहब क़िबला मुरादाबादी को आमंत्रित किया गया है।वहीं दूसरे दिन 26 दिसंबर के दिन मे मौलाना जाफर अली फरीदी फारुकी अलैहे रहमा के दरबार मे चादरपोशी और फातेहा खानी के बाद उर्से मोकद्दस का समापन्न होगा। इस दो दिवसीय सालाना उर्स में बंगाल,नेपाल झारखण्ड सहित बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाने के लिए मौलाना जाफर अली फरीदी फारुकी अलैहे रहमा के दरबार मे पहुँचते है।उनके रहने सहने का कभी इंतजाम किया गया है साथ ही लंगर की भी व्यवस्था की गई है।इस दौरान मौलाना सिबतैन फरीदी,शब्बर फरीदी,फ़िदाए रसूल फरीदी,हममार अहमद कादरी,अशमर फरीदी,अहमर फरीदी, राजू आलम आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!