दीपावली, छठ पूजा को लेकर प्रशासन सतर्क…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। दीपावली पर्व की तैयारी के बीच फूलपुर तहसील क्षेत्र कोतवाली प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है जिसके लिए शुक्रवार की देर शाम यूपी जिला अधिकारी क्षेत्र अधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा फूलपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया गया फूलपुर कस्बे के दुकानदारों को जहां आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया वहीं दीपावली, छठ पूजा पर आयोजित होने वाले प्रमुख स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया,
सुरक्षा के मद्देनजर ज्वेलरी आदि की दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरा सही एंगल से लगाने, व आवागमन को सुचारू रूप से संचालन के लिए दुकानों के आगे के हिस्से को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए, वह अग्निशमन यंत्र दुकानों में लगाने के लिए दिशा निर्देशित किया गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, क्षेत्राधिकार अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी सहित हल्का दरोगा पुलिसकर्मी सहित आदि लोग शामिल रहे।