मानक के विपरीत डीजे बजा तो 5 लाख का जुर्माना, पटाखा बिक्री को लेकर विशेष सतर्कता, फूलपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की हुई बैठक!

अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश…..

फूलपुर एक्सप्रेस

फूलपुर, आजमगढ़। शुक्रवार कोतवाली परिसर फूलपुर में उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी के अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी, डीजे संचालक, पटाखा दुकानदार सहित गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया,

उपस्थित जनों को संबोधित करते उप जिलाधिकारी

बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने कहा कि दीपावली, छठ पूजा सहित सभी पर्व, त्यौहार लोग हंसी खुशी व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएँ, लेकिन किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा, हम सभी की पहली प्राथमिकता कानून व्यवस्था कायम करना ही है, जिसमें हम सभी को आपसी सहयोग के माध्यम से इस कार्य को करना है, डीजे संचालकों के लिए कानूनी रूप से मान्य 65 डिसएबल मानक के साथ चार साउंड, रात्रि 10 बजे तक ही बजाने के आदेश है, अगर कोई भी इस नियम को तोड़ेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ पांच लाख रुपया जुर्माना सहित आदि कार्रवाई की जाएगी,

संबोधित करते क्षेत्राधिकारी उपस्थित लोग

आतिशबाजी पटाखा विक्रेता को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकार अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी सूरत में पटाखा बिक्री के लिए निर्धारित स्थान से अलग कोई भी पटाखा बिक्री नहीं करेगा और आबादी में किसी भी प्रकार का पटाखा वितरण, भंडारण आदि पर पूर्णतया रोक रहेगा, इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि चंद चौधरी ने कहा कि दीपावली पर्व पर डुप्लीकेट मिठाईयां नकली खोवा मावा की बिक्री भी जोरों पर होती है अगर इस संबंध में कोई भी सूचना किसी द्वारा डुप्लीकेट मिठाई खोवा आदि की बिक्री के सम्बन्ध में दिया जाता है तो उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी,

छठ पूजा को लेकर विशेष तैयारी के साथ आयोजन किया जाता है जिसमें आयोजकों का दायित्व है कि संबंधित नदी, पोखरा, जलाशयों की गहराई के हिसाब से रस्सी बांधकर किसी भी दुर्घटना से लोगों को बचाएं, साथ ही उपस्थित अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत प्रशासन को नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था को लेकर अवगत कराया गया, इस अवसर पर लोगों को साइबर क्राइम के संबंध में भी जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें...