भूमि विवाद में महिलाओं ने तोड़ी विरोधी की गाड़ी, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

आजमगढ़ :  देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथी शंकरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान एक पक्ष की महिलाओं ने घर के बाहर खड़ी कार को ईंटों से कूंचकर क्षतिग्रस्त कर दिया और धक्का देकर कार को गड्ढे में गिरा दिया। वायरल वीडियो की जानकारी होने पर पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर चेवार निवासी प्रदीप उर्फ सजीवन की ससुराल कैथी शंकरपुर गांव में है। वह पत्नी के साथ ससुराल में नेवासे पर रहता है। शनिवार की सुबह अपने छत पर ईंट की जोड़ाई करा रहा था। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसियों ने हमला कर दिया। तना ही नहीं पड़ोसी महिलाओं ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे और हेडलाइट को ईंट से कूचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद धक्का देकर कार को पास के गड्ढे में गिरा दिया। विरोध करने पर प्रदीप को घर में घुसकर पीटा। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला शांत हुआ। उनके द्वारा देवगांव कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!