



दंगे की आग में जलने से बचा गोंडा नगर….
फूलपुर एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश। के गोंडा नगर में शनिवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी से लोगों में आक्रोश फैल गया. मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने मस्जिद के आसपास वाले दो और तीन मंजिला घरों से पत्थर फेंकने का आरोप लगाया बताया जा रहा था कि जुलूस के दौरान इन्हीं मकान से पत्थर बाजिया की जा रही थी जिसके बाद भगदड़ मची, इसको लेकर विरोध प्रदर्शन और हंगामा शुरू कर दिया था। मौके पर कंट्रोल रूम को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस अधिकारियों तक संदेश पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी विनीत जायसवाल खुद वहां पहुंचे। उन्होंने माइक हाथ में लेकर हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया, काफी नाजुक हो चुके हालत को अपने सूझबूझ के साथ (पुलिस अधीक्षक) विनीत जायसवाल ने मौके पर उपस्थित लोगों को समझाकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है. सतीश घटना में शामिल आरोपियों और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी लोगों को दिया, इसके बाद पुलिस सुरक्षा में मूर्तियां निकाली गईं. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।
