बहराइच में बवाल और हालात को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद

हालात हद से हुआ बेकाबू तो शुरू हुआ डैमेज कंट्रोल का काम…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

बहराइच। ज़िलें में दुर्गा विसर्जन के दौरान कुछ मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा किए गए विरोध और पथराव और गोलीबारी में युवक की मौत के बाद सुरु हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से साफ़ इनकार कर दिया. उनकी जहां पहले मांग थी की सीएम योगी खुद वहां है तो वहीं अब लोग आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं, घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी सैकड़ों लोग शव को लेकर सड़क पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है, इस सभी के बीच मौके पर जिले के डीएम एसपी सहित आला अधिकारी पहुंच गए हैं लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन लोगों पर इन सब का किसी प्रकार से कोई असर होता दिख नहीं रहा है, आक्रोश लोगों के ऊपर काफी हावी नजर आ रहा है, प्रभावित क्षेत्र में जबरदस्त हिंसा और आगजनी की गई है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है. हत्या के बाद सड़क पर उतरे उपद्रवियों ने इस दौर एक अस्पताल में भी आग लगा दी. जबकि आंख की चपेट में कई गाड़ी व दुकान पहले ही आ चुके हैं और जबकि स्थानीय स्तर पर निवास करने वाले मुस्लिम वर्ग के लोग अपने-अपने निवास स्थान छोड़कर पहले ही भाग चुके हैं, हालांकि इस मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उक्त उपद्रव और हत्या में शामिल लोग भी हो सकते हैं, पुलिस स्थानीय स्तर पर मिले सीसीटीवी वह वीडियो के फुटेज के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है,

बवाल के दौरान अग्नि कांड…फाइल फोटो

काफी तनाव के बीच सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस प्रशासन उपद्रव बवाल के दौरान गोलीकांड में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर जब गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर तहसील की तरफ निकल पड़े और उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की, इस दौरान भीड़ ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

बहराइच में हुई हिंसा और आगजनी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से रामगोपाल मिश्रा की हत्या हुई. झड़प पथराव बवाल के दौरान पुलिस ने मुस्लिम पक्ष पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग रहा था जबकि जबकि हमारे लोगों को लाठी से मारा गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल को आग के हवाल कर दिया, घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों कार मोटरसाइकिल आदि सहित हीरो होंडा मोटरसाइकिल के शोरूम को भी आग लगा दी.

बवाल के दौरान जलती हुई बाइक

पुलिस हालत को काबू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा. जिसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी बुलाया गया है. मौके विधायक सुरेश्वर सिंह, एसपी वृंदा शुक्ला मौजूद हैं. डीएम ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच एक और जगह आगजनी की घटना हुई जहां पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. तनाव को देखते हुए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. 

इस मामले के शुरुआती घटनाओं को लेकर 6 नामज़द समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है 

पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में 6 नामजद अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, शेयर खान, ननकाऊ और मारफ अली आरोपी समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है. अब तक 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पूरे एक्शन में आ चुके हैं, प्रदेश के मुखिया योगी इसे लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की और ताज़ा हालात पर जानकारी ली, सूत्रों के अनुसार जरूरत पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच भेजे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद विधायक ने भी पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें...