20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांशी दौरा, सोमवार को सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायज़ा!

अपने सांसदीय क्षेत्र में तीसरी जीत पर दूसरी बार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी……

फूलपुर एक्सप्रेस 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। इसकी आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई है। प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजे आएंगे, फिर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण का कार्यों का लोकार्पण करेंगे। शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जनसभा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री शहर में ही रात्रि विश्राम करेंगे, फिर 21 अक्तूबर को रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले ही सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, सीएम योगी सोमवार को करीब 4:23 बजे पर वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचे. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उनका काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वाराणसी में साईं मूर्ति हटाए जाने के विवाद को लेकर बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर धर्म, हर मजहब और हर संप्रदाय के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए, जो भी किसी का अपमान करेगा वह कानूनी कार्रवाई की जद में आएगा.सीएम योगी के प्रोटोकाॅल के मुताबिक, बैठक के बाद मुख्यमंत्री भारत सेवा आश्रम संघ में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंचेंगे. सीएम योगी समारोह में महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण करेंगे और मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और दर्शन पूजन भी करेंगे. भारत सेवाश्रम संघ में समारोह में शामिल होने के बाद सीधे सिगरा स्थित निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निरीक्षण करेंगे. माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में इसके एक फेज का शुभारंभ होना है. जिसके लिए सीएम योगी यहां पर कार्यों की गुणवत्ता और अन्य चीजों को देखेंगे.सीएम योगी के प्रोटोकाॅल के मुताबिक, निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे बाबा काल भैरव के दर्शन करने के लिए जाएंगे. यहां दर्शन के बाद सीएम योगी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टाउन हॉल के बाहर बन रहे नए व्यावसायिक परिसर का जायजा लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री रात करीब 8:00 बजे वाराणसी के ककरमत्ता में फ्लाईओवर के नीचे बना रहे प्ले जोन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे,

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार को रवाना हो जाएंगे। वहीं 20 अक्टूबर को लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार काशी आएंगे और विकास की सौगात देंगे। सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों के साथ ही सारनाथ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अब तक 650 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण की सूची बनाई गई है। सूची में कुछ और विकास कार्य जोड़ जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...