



जर्जर अवस्था के मार्ग के बहुरेंगे दिन……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जर्जर सड़क के पैचिंग का कार्य शुरू, राहगीरों ने ली राहत की सांस, मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से लखनऊ बलिया राजमार्ग पशु अस्पताल से पुराना मिर्चा मंडी, शनिचर बाजार शंकर जी तिराहा तक जाने वाला रोड, मेन रोड से शबाना आज़मी रोड तक काफ़ी खराब थी। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो साइकिल और बाइक से लोग गिर तक कर काफी चोटिल हो जाते थे। इसी दुश्वारियों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान उदपुर अमित कुमार यादव के पहल से सरकारी पशु अस्पताल से लेकर नगर में आने वाली जर्जर सड़क का पैचिंग का काम पिछले दो दिनों से प्रारंभ हो गया है।
