शुरू हुआ पुराना मिर्चा मंडी के क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण, आरएसएस सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के आगमन से पूर्व बनेगा मार्ग!

जर्जर अवस्था के मार्ग के बहुरेंगे दिन…… 

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सरहद से लेकर पशु अस्पताल तक जर्जर सड़क के पैचिंग का कार्य शुरू, राहगीरों ने ली राहत की सांस, मालूम हो कि पिछले काफी दिनों से लखनऊ बलिया राजमार्ग पशु अस्पताल से पुराना मिर्चा मंडी, शनिचर बाजार शंकर जी तिराहा तक जाने वाला रोड, मेन रोड से शबाना आज़मी रोड तक काफ़ी खराब थी। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कई बार तो साइकिल और बाइक से लोग गिर तक कर काफी चोटिल हो जाते थे। इसी दुश्वारियों के दृष्टिगत ग्राम प्रधान उदपुर अमित कुमार यादव के पहल से सरकारी पशु अस्पताल से लेकर नगर में आने वाली जर्जर सड़क का पैचिंग का काम पिछले दो दिनों से प्रारंभ हो गया है।

और क्षतिग्रस्त मार्ग मरम्मत की आवश्यकता तब और बढ़ जाती है जब 8 अक्टूबर को कस्बा स्थित एलपीजे आदर्श इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले के आगमन की तिथि नजदीक हो, ग्राम प्रधान ऊदपुर अमित यादव ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्राम उदपुर से फूलपुर सरहद तक टूटी सीसी सड़क हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। इस सड़क के बनने से लोगो मे काफी हर्ष व्याप्त है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!