फूलपुर में ऐतिहासिक रामलीला संगीतमय श्रीराम कथा प्रारम्भ, मंत्रों उच्चारण के बीच प्रथम दिवस का फीता काटकर हुआ उद्घाटन!

Share


संगीतमय श्रीराम कथा में उमड़ रहे भक्तजन….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर कस्बा स्थित ऐतिहासिक रामलीला मंचन गुरुवार की शाम से प्रारम्भ हो गया, श्री राम कथा में रामलीला गुरुवार से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत वैदिक मंत्रो के बीच उद्घाटन समारोह के साथ किया गया, उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पहुंचे, उन्होंने फीता काटकर रामलीला मंचन, व संगीतमय श्री रामकथा स्थल का उद्घाटन किया, संगीतमय श्री राम कथा, कथा व्यास देवी गौरी प्रिया( श्रीधाम वृंदावन) के श्री मुख से प्रस्तुत किया जा रहा है जिसको सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में भक्तजन रामलीला मैदान में पहुंच रहे हैं, गुरुवार को नवरात्र के प्रथम दिवस श्री राम कथा प्रस्तुति के साथ रामलीला में नारद मोह, लीला का मंचन किया गया, शुक्रवार को भी कथा व्यास देवी गौरी प्रिया (श्रीधाम वृंदावन) रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ को कथा का रसपान कराया, इस अवसर पर समस्त आगंतुकों का रामलीला कमेटी अध्यक्ष अखिलेश विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!