नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हुए कई अहम फैसले….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। आदर्श नगर पंचायत फूलपुर बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल की अध्यक्षता में वह अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें आगामी त्योहारों को लेकर स्ट्रीट लाइट, पूजा पंडालों की सुविधा व साफ सफाई को लेकर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सभी सभासदों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्डों में समयबद्ध तरीके से साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाएगी, कूड़ा कचरा व्यवस्थित ढंग से निस्तारण के लिए प्रत्येक घरों में डस्टबिन वितरित किया जाएगा, दुर्गा पूजा पंडालों पर नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से साफ सफाई चुना का छिड़काव, फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव साथ ही परिवार रजिस्टर नए सिरे से संपादित करने के उद्देश्य से प्रत्येक परिवारों में परिवार रजिस्टर फॉर्म वितरित किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड के सभासदों द्वारा छोटा पशु वास सुरों के बिछड़ने पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई करने मांग की गई जिस पर सभासदों ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है नवरात्रि में नगर के श्रद्धालुओं एवं त्यौहार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके अंतर्गत छुट्टा पशु सूअर आदि के भ्रमण पर विशेष रूप से रोक लगाया जाए। नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल ने कहा कि त्योहारी सीजन खासकर नवरात्र को देखते हुए साफ सफाई पथ प्रकाश आदिल को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही जिसे दो से तीन दिन के अंदर अमल में लाते हुए कार्य किया जाएगा, इस अवसर पर लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव, आशीष मद्धेशिया, गुड़िया देवी, रिजवान अहमद, नीतू सोनकर, मीरा देवी, अनवरी, गुड्डू इफ्तिखार खान, अनिल सोनकर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद अरशद खान, मनोज गुप्ता, रफीक फूलपुरी ओंकार मोदनवाल, सुरेश सोनकर रहे।