पूर्व प्रधान की हत्या में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने, अंतिम संस्कार से किया इनकार!

रविवार-सोमवार के मध्य रात्रि हुई थी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या अभी तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना के आलमपुर गांव में मनबढ़ बदमाशों ने घर के बाहर बरामदे में लेटे हुए पूर्व प्रधान की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया । परिजनो के तहरीर पर अहरौला पुलिस ने वर्तमान प्रधान सहित लगभग 10 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

मृत पूर्व प्रधान की फोटो

गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त है । परिजनों को सांत्वना और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाने के लिए भाजपा नेता और एमएलसी राम सूरत राजभर पहुँचे । परिजनों का कहना है कि जबतक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होगी तब तक पूर्व प्रधान के शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा । अहरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव में घटना उस वक़्त घटी जब पूर्व प्रधान श्री राम चौहान अपने घर के बाहर बरामदे में गहरी निद्रा में सोए हुए थे, परिजनों को हत्या की जानकारी भोर में 5:00 बजे के करीब हुई थी, अज्ञात हमलावरों ने कान के पास सर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, और गोली मारकर फ़रार हो गए ।

ये भी पढ़ें...