



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई।
AZAMGARH: आजमगढ़ के जहानागंज क्षेत्र के बसगित में स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह समारोह पूर्वक सोमवार को संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। मुख्य अतिथि भटिंडा पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राघवेंद्र प्रसाद तिवारी रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि उच्च्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ रजनी तिवारी रही। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रदीप कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल ने आजमगढ़ व मऊ के 83 छात्र-छात्राओं को अपने पाठ्यक्रमों व संकाय में अव्वल आने पर गोल मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र व किट बैग देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व कुलपति प्रदीप कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय के शिलान्यास से लोकार्पण व शिक्षण व्यवस्था को लेकर स्लाइड के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी वहीं मुख्य अतिथि बठिंडा यूनिवर्सिटी के कुलपति ने भी शिक्षा के महत्व को लेकर कई बातें कहीं। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल के उत्तर प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया जा रहे कार्यों को याद कर सराहना की। वहीं राज्य मंत्री डॉक्टर रजनी तिवारी ने भी बालिकाओं की शिक्षा को लेकर कई बातें कहीं।
