



दिल्ली की नई मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर लगे आरोप व मुकदमों को फर्जी बताया…..
फूलपुर एक्सप्रेस
नई दिल्ली। दिल्ली राज्य की राजनीति में उथल-पुथल के बाद केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा व नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना द्वारा सपथ लेने के बाद सोमवार को दिल्ली के सीएम ऑफिस में नजारा बदला हुआ नज़र आया। कार्यालय में दो कुर्सियां लगी हुई थीं। जो रामायण की एक प्रसंग को जीवंत कर रही थी,
दिल्ली राज्य की नई सीएम आतिशी ने सोमवार अपना पदभार संभाला। जिस कुर्सी पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बैठते थे उसे खाली रखा गया था, इस तरह की दृश्य पर सवाल पूछने पर आतिशी ने कहा कि केजरीवाल के लिए सीएम की कुर्सी खाली रहेगी। सीएम का कार्यभार संभालन के बाद आतिशी ने कहा कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। आज मेरी पीड़ा वैसी ही है जैसी भरत की थी जब भगवान राम 14 साल के लिए वनवास गए थे और भरत को कार्यभार संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल तक भगवान राम की पादुकाएं संभाली और कार्यभार संभाला, वैसे ही अगले चार महीने मैं भी उसी तरह दिल्ली सरकार चलाऊंगी।
