उल्लू टीवी- राजीव तलवार ने की कोर्ट कि अवमानना, बड़बोले पन में गए जेल, अब आजमगढ़ नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिलेगी बेल?

राजनीति और सोशल मीडिया में एक्टिव राजीव तलवार का है विवादों से पुराना नाता….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। उल्लू टीवी के नाम से विख्यात सोशल मीडिया के स्वतंत्र पत्रकार राजीव तलवार के बड़बोले पन ने भिजवाया उन्हें जेल, अब आजमगढ़ नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिल मिलेगी बेल, अपने चिर परिचित अंदाज को न्यायालय में भी प्रदर्शित करते हुए न्यायिक कार्य में बाधा डालने पर कोर्ट में मौजूद जज द्वारा संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया,

आजमगढ़ (दीवानी) न्यायालय के एक अदालत ने कटघरे में मौजूद शख्स को न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 11 सुनील कुमार सिंह बुधवार को एक मुकदमे में परिवादी का बयान दर्ज कर रहे थे। जब अदालत ने परिवादी से कुछ सवाल किया तो उसी समय एक अन्य मामले में अदालत के कटघरे में मौजूद सोशल मीडिया एक्टिविस्ट राजीव तलवार उर्फ पिंकू खुद परिवादी की तरफ से जवाब देने लगा। वहां कोर्ट में मौजूद जज व अधिवक्ताओं द्वारा जब राजीव तलवार को मना किया गया कि वह शांत रहे, उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है, तब राजीव तलवार और जोर-जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौज करने लगे और अदालत की कार्रवाई में बाधा डाली, इस दौरान कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया, जिला अदालत में राजीव तलवार के इस कृत्य को न्यायालय की अवमानना मानते हुए उसे तुरंत जेल भेजने का आदेश देते हुए पत्रावली को जिला जज के माध्यम से इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया, जिससे उल्लू टीवी के राजीव तलवार के मुश्किलें बढ़ गई है, मालूम हो कि राजीव तलवार, कई बार राजनीति पारी खेलने के लिए अपनी किस्मत कई चुनाव में आजमा चुके हैं हालांकि उसमें उनको सफलता प्राप्त नहीं हुई, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल उल्लू टीवी के माध्यम से जन समस्याओं को उठाते रहे हैं हालांकि उनका प्रसारण व प्रस्तुति का अंदाज किसी भी तरीके से संवैधानिक भाषा के श्रेणी में नहीं गिना जा सकता, उत्तेजित आवाज में प्रसारण के साथ उल -फुजुल हरकत के साथ-साथ राजीव तलवार गाली गलौज भी करते रहते हैं, जेल भी जाना पड़ा व अधिकारियों कर्मचारियों के संग मारपीट का भी सामना करना पड़ा, वही अपनी पुरानी आदत से मजबूर राजीव तलवार ने यह गलती आजमगढ़ न्यायालय में दोहरा दी न्यायालय की गरिमा व अवमानना के मामले में जेल की हवा तो खानी ही पड़ी लेकिन जिस तरह से पत्रावली को जिला जज के माध्यम से इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया उससे अब राजीव तलवार की जमानत आसान नहीं लगती।

रिपोर्ट….विनोद शर्मा 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!