हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश 12 घण्टे के अन्दर पुलिस मुठभेड में घायल, गिरफ्तार;

पत्नी से अवैध संबंध को लेकर साथी को मारी थी गोली?

आजमगढ़ :  मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास बुधवार की अलसुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सिधौना गांव निवासी बदमाश श्यामसुंदर वनवासी को पैर में गोली लग गई। पुलिसकर्मी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराए। उक्त आरोपी ने मंगलवार की देर शाम पत्नी से अवैध संबंध को लेकर ओमप्रकाश (48) को गोली मार दी थी। गोली लगने से ओमप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है।

मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी ओमप्रकाश (48) गांव के ही श्यामसुंदर वनवासी के साथ प्रतिदिन गांजा पीता था। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे दोनों एक साथ बैठे थे। इस दौरान पत्नी से अवैध संबंध की आशंका में ओमप्रकाश ने श्यामसुंदर से कहासुनी की। दोनों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान नाराज श्यामसुंदर ने कट्टा निकाला और उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही ओमप्रकाश जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो श्यामसुंदर मौके से भाग निकला। जमीन पर तड़प रहे ओमप्रकाश को लेकर परिजन पीएचसी मेंहनाजपुर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर श्यामसुंदर की तलाश में जुट गई।

बदमाश पुलिस मुठभेड, अवैध तमन्चा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस व 01 मोबाइल फोन बरामद 

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह व उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह इटैली बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ओमकार बनवासी की गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाला बदमाश श्यामसुन्दर बनवासी पुत्र सुबाष बनवासी निवासी सिधौना थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ मोबाईल, पैसा व अपने कपडे लेने के लिये अपने घर ग्राम सिधौना, मानिकपुर रोड से होकर जाने वाला है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स द्वारा मानिकपुर रोड चिल्लूपुर के पास घेराबन्दी किया गया । कुछ देर पश्चात मानिकपुर की तरफ से 01 व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया । थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर मय फोर्स जैसे ही व्यक्ति की ओर बढे कि उक्त व्यक्ति तमंचा निकालकर थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से फायरिंग करने लगा । पुलिस बल द्वारा आत्म समर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी दिये जाने के पश्चात थानाध्यक्ष मेंहनाजपुर हीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी । हिरासत में लेकर उपचार हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहनाजपुर ले जाया गया ।

ये भी पढ़ें...