नगर पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुआ विश्वकर्मा पूजन, मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, मरीजों में बांटे गए फलाहार!

मरीजों में किया गया फल का वितरण….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन प्रधानमंत्री के लंबे उम्र की कामना के साथ पीएम मोदी के चित्र पर तिलक लगाकर आरती उतार कर, केक काटकर मनाया गया, इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल अधिशासी अधिकारी विक्रम कुमार वह समस्त सभासदगणों की देखरेख में एक स्वच्छता अभियान चलाते हुए नगर में कई स्थानों पर विशेष साफ सफाई कराया गया,

नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्षभानु प्रताप चौहान, भाजपा नेता, सिकंदर कुशवाहा, बरनवाल, अन्य भाजपा नेता व सभासद अनिल सोनकर, आशीष मद्धेशिया, ओंकार गुप्ता सुरेश सोनकर, मनोज गुप्ता के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शशिकांत, डा अखिलेश,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीम, आर बी वर्मा आदि के उपस्थिति में अस्पताल में भर्ती व वहां ओपीडी में आए हुए मरीजों को वह उनके सहयोगियों को फलाहार वितरण किया गया,

इस अवसर पर फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा देश को प्रधानमंत्री मिला जो लगातार तीसरी बार देश क्या बात और संभाल रहे हैं और प्रधानमंत्री पूरे विश्व में भारत का परचम लहरा रहे, प्रधानमंत्री को देश के हर बड़े बुजुर्ग बच्चों, माताओं बहनों सब की चिंता है जो नए आदेश में 70 साल से ऊपर के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनने के लिए विशेष कार्य योजना चलाई जाएगी, इसी कड़ी में भाजपा मंडल अध्यक्ष भानू चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी व कर्मचारीयों से अनुरोध किया कि आगामी दिनों में भारत सरकार के आदेश अनुसार 70 साल से ऊपर के लोगों के बनने वाले आयुष्मान कार्ड में किसी भी प्रकार का अड़चन ना आए, इसके लिए विशेष ध्यान रखें व पात्रों को इसका लाभ पहुंचाएं,

इसी कड़ी में फूलपुर नगर पंचायत कार्यालय पर शिल्पिकर्ता भगवान विश्वकर्मा कीजयंती मनाई, भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल अर्पण कर तिलक लगाकर दीप जलाया गया तब पश्चात प्रसाद रूप में लोगों में लड्डू का वितरण हुआ, इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिकंदर कुशवाहा, आकाश बरनवाल पुट्टूर विश्वकर्मा, विजय जायसवाल, जोखू सेठ, अखिलेश आग्रहरी, शिवम जायसवाल, संतोष बरनवाल सहित आदि लोग थे,

ये भी पढ़ें...