



लोगों ने कहा लागू होनी चाहिए पहचान निर्धारण की व्यवस्था……
फूलपुर एक्सप्रेस
गाजियाबाद। ज़िले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक जूस विक्रेता को लोगों ने फल के जूस में पेशाब मिलाकर बेचते हुए पकड़ा, तो हंगामा मच गया. और उसके पास से मानव पेशाब से भरी एक जार भी बरामद हुई, गाजियाबाद से दुकानदारों सहित ग्राहकों को हैरत में डालने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक जूस विक्रेता जो ग्राहकों को फल के जूस में पेशाब मिलाकर पिलाता था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है,
