



कृषक उत्पादक संगठनों की क्षमता में वृद्धि हेतु सभी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। 09 सितम्बर– जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग, उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 से संबंधित कृषि निर्यात जागरूकता कार्यक्रम और क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्यात नीति के अनुसार आंवला के स्थान पर मोरिंगा (सहजन) हरी सब्जियां को शामिल कराने का निर्देश दिया। उन्होने उत्पादों के निर्यात हेतु लाइसेंस बनवाने के लिए हॉर्टिकल्चर एवं एपीडा से किसानों को संपर्क कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निर्यात हेतु लेमनग्रास इत्यादि औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में आए हुए कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) से उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि अपने विभाग में एफपीओ की सहायता के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करें, जो एफपीओ की समस्याओं का निस्तारण करायें। साथ ही कृषक उत्पादक संगठनों की क्षमता में वृद्धि हेतु सभी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होने समस्त एफपीओ से कहा कि सहायता के लिए निवेश मित्र पोर्टल का भी उपयोग कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक डॉ0 अखिलेश चन्द्र यादव, एपीडा वाराणसी से आनन्द झा एवं जनपद के समस्त कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
