पवई के हेवती गांव की खुली बैठक में कई मुद्दों पे हुई चर्चा, फर्जी वरासत का मुद्दा गरमाया!

अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच खुली बैठक में पीएम आवास, शौचालय, और अन्य विकास से संबंधित विषयों पर भी हुई चर्चा……

फूलपुर एक्सप्रेस

अंबारी, आजमगढ़।  विकास खंड पवई के ग्राम पंचायत हेवती स्थित पंचायत भवन में गुरुवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फर्जी वरासत का मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम मिलन, ग्राम पंचायत अधिकारी खुशबू सिंह , ग्राम प्रधान पन्नालाल बिंद की उपस्थिति में हुई। जिसमें जनता देवी पत्नी स्व बहादुर की मृत्यु के संदर्भ में चर्चा हुई।

ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा की जनता देवी की मृत्यु 2004 से पहले हो चुकी है तथा 2006 में इनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित नहीं था। लोगों का कहना है कि जनता देवी का नाम 2019 में ब्लाक पवई के ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की मदद से दर्ज करने के बाद जनता देवी से उनकी बहु भागीरथी देवी ने फर्जी तरीके से वरासत करा लिया। दो महीने बाद ही उनको परिवार रजिस्टर की नकल में मृतक दर्ज़ लिया गया।

वहीं विकास खंड पवई के पंचायत सहायक अधिकारी राममिलन ने जांच का कमान संभालेंते हुए कहा कि अच्छेलाल पूत्र धनराज के द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र मिला था निष्पक्ष जांच होगी। यदि कोई दोषी पाये जाते हैं तो उन कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में पीएम आवास, शौचालय, और अन्य विकास से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई ।

रिपोर्ट…. वीरेंद्र कुमार यादव 

ये भी पढ़ें...