शिक्षक दिवस पर बीईओ ने शिक्षकों को किया सम्मानित, जनता इंटर कालेज अंबारी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया!

Share

सम्मानित हुए शिक्षक…..

फूलपुर एक्सप्रेस

अंबारी, आजमगढ़। बुधवार को शिक्षक स्कूलों एवं कालेजों में शिक्षक दिवस धूमधाम बसे मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा शिक्षकों को उपहार भी दिया गया। जनता इंटर कालेज अंबारी, अनवार पब्लिक स्कूल गोधना, एमआरडी इंटर कालेज अंबारी, महर्षि अरविंद पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज, कंपोजिट विद्यालय अंबारी आदि जगहों पर शिक्षक दिवस मनाया गया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर बी आर सी प्रांगण फूलपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव यादव द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। फूलपुर ब्लॉक के उत्कृष्ट 25 शिक्षकों का मल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अटेवा सुभाष चन्द यादव, बृजनाथ यादव, केशवलाल, संजय कुमार, रमाशंकर पाण्डेय, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, रिजवाना खातून, आदि लोग रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!