फूलपुर में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, झांकी और सतरंगी छठा से सजी थाना कोतवाली परिसर

नंद के आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की…

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, फूलपुर कोतवाली परिसर को जहां झालरों व लाइटों से सजाया गया वहीं भजन संध्या जागरण का भी आयोजन किया गया,

मौके पर कोतवाली प्रभारी शशि चंद चौधरी ने श्री कृष्ण जन्म के मुहूर्त पर विधिवत पूजा पाठ कर जन्माष्टमी मनाई, व प्रसाद का वितरण हुआ तो वही पुलिसकर्मीयों ने भी जन्माष्टमी भक्ति भाव श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए दिखे, रात्रि 12बजे चहु ओर घंटी घडियाल, शोहर, गीत गूंजते हुए जय श्रीकृष्णा के जय घोष, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..जैसे गीत गूंजते सुनाई दिए

फूलपुर तहसील परिसर में भी जन्माष्टमी का पर्व तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मनाया गया तहसील परिसर में भक्ति गीत संगीत के आयोजन के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें तहसील परिसर में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी परिवार सहित शामिल हुए, इसी कड़ी में विद्युत विभाग के कार्यालय पर भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर एसडीओ व जेई की उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ,

साथ ही फूलपुर परम हंस बाबा मंदिर प्रांगण में जहां विभिन्न प्रकार के लाइटर झालरों से सजावट के साथ झांकियां ने अपनी प्रस्तुति दी तो वही नागा बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के आयोजनों सहित भगवान भोले शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग के भी झांकी दर्शन कराए गए, बस स्टॉप हनुमान मंदिर, शंकर जी तिराहा मंदिर, अचारी बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा परमहंस गेट, शनिचर बाजार, मंगल बाजार गल्ला मंडी, बस स्टॉप, स्टेट बैंक के पास, रेलवे स्टेशन सहित आज स्थान पर विभिन्न प्रकार की झांकियां बनाई गई, भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर बनी झांकी जहां आकर्षण का केंद्र रही तो वही कृष्ण भक्ति में लीन लोगों ने अपने बच्चों को नन्हे मुन्ने कृष्ण व राधा की छवि देकर सभी को आनंदित कर दिया।

 बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण में प्रस्तुति देते कलाकार 

ये भी पढ़ें...