



नंद के आनंद भयो..जय कन्हैया लाल की…
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। फूलपुर क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण के जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, फूलपुर कोतवाली परिसर को जहां झालरों व लाइटों से सजाया गया वहीं भजन संध्या जागरण का भी आयोजन किया गया,
मौके पर कोतवाली प्रभारी शशि चंद चौधरी ने श्री कृष्ण जन्म के मुहूर्त पर विधिवत पूजा पाठ कर जन्माष्टमी मनाई, व प्रसाद का वितरण हुआ तो वही पुलिसकर्मीयों ने भी जन्माष्टमी भक्ति भाव श्रद्धा पूर्वक मनाते हुए दिखे, रात्रि 12बजे चहु ओर घंटी घडियाल, शोहर, गीत गूंजते हुए जय श्रीकृष्णा के जय घोष, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..जैसे गीत गूंजते सुनाई दिए
बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण में प्रस्तुति देते कलाकार
